झारखंड: मेधा डेयरी में कई पदों पर वैकेंसी, 9 दिसंबर तक आवेदन का मौका

डेयरी टुडे नेटवर्क,
रांची, 28 नवंबर 2017,

झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडक्शन फेडरेशन लिमिटेड की ओर से संचालित मेधा डेयरी में कई पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा गया है। मिल्क मार्केटिंग के लिए ग्रेजुएट्स MBA, प्रोडक्टिविटी एन्हांसमेंट में एनिमल हसबेंडरी, फ़ूडर, कैडल फीड प्लांट, कैटल फीड लैबोरेटरी, इनफार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट के लिए बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स, बीसीए, एमसीए, अकाउंटेंट के लिए बीकॉम एमकॉम, सीए, मिल्क रिक्रूटमेंट एंड इनपुट एक्सपर्ट, मिल्क प्लांट्स एंड क्वालिटी एश्योरेंस, एचआर एडमिनिस्ट्रेशन, पीए टू एमडी और रिसेप्शनिस्ट की बहाली होगी। इसके लिए 9 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

– hrd@gmf.coop पर ईमेल द्वारा या झारखंड स्टेट कोआपरेटिव मिल्क प्रोडक्शन फेडरेशन लिमिटेड, मेधा डेयरी, बिरसा मुंडा जेल के पास, होटवार, रांची, पिन नंबर 835217 पते पर पोस्ट के माध्यम से बायोडाटा भेजा जा सकता है।

– सभी पदों के लिए दो से 5 साल का अनुभव मांगा गया है, लेकिन मिल्क प्रोक्योरमेंट और HR एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 2 से 10 साल का अनुभव जरुरी है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
http://jmf.coop/pdf/JMF_Recruitment_Advertisement_Nov2017.pdf

6560total visits.

13 thoughts on “झारखंड: मेधा डेयरी में कई पदों पर वैकेंसी, 9 दिसंबर तक आवेदन का मौका”

    1. Sir mera naam raghvendra pathak hai or mai. Mene b.tech kiya hai, mai dairy mai job karna chahta hu.plz jankari de. Thank u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें