अमूल के बाद मदर डेयरी भी झटका देने को तैयार, जल्द बढ़ा सकती है दूध के दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 21 मई 2019,

अमूल के बाद अब  डेयरी इंडस्ट्री का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड मदर डेयरी भी जल्द ही अपने दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस पर मदर डेयरी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। मदर डेयरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम देख रहे हैं कि चारे की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और दूध का उत्पादन कम होता जा रहा है। जिसका असर दूध के दामों पर पड़ रहा है। जरूरत पड़ने पर हम दूध कीमतों पर विचार कर सकते हैं। आपको बता दें कि आज ही गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने अपने मशहूर ब्रांड अमूल दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

2026total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें