डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024,
डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से 30 लाख डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बुधवार को एक बयान में कंपनी ने 30 लाख डॉलर के वित्तपोषण दौर के सफल समापन की घोषणा की। इस दौर की अगुवाई अटॉमिक कैपिटल ने की, जिसमें सिंगुलैरिटी अर्ली ऑपर्च्युनिटीज फंड, प्रमुख सह-निवेशक के रूप में शामिल हुआ।
इस दौर में भारत फाउंडर्स फंड और इंडिग्राम लैब्स फाउंडेशन की भी भागीदारी देखी गई। इस दौर में भाग लेने वाले चुनिंदा एंजेल निवेशकों में रमाकांत शर्मा (सह-संस्थापक, लिवस्पेस), अंकित टंडन (सीबीओ, ओयो), सौरभ जैन (सीईओ, लिवस्पेस) और अर्जुन वैद्य (सह-संस्थापक, वी3 वेंचर्स) सहित अन्य उद्योग के दिग्गज शामिल हैं।
दूधवाले फार्म्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अमन जे जैन ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक निवेश भारत के डेयरी उद्योग में क्रांति लाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.’’ उन्होंने कहा कि इस वित्तपोषण के साथ कंपनी अपनी पहुंच का विस्तार करेगी और भारतीय घरों में शुद्ध, ताजा डेयरी उत्पाद पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाएगी।
7473total visits.