मोदी सरकार ने लॉन्च किया ‘किसान रथ’ मोबाइल एप, जानिए किन खूबियों से लैस है एप

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2020,

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कृषि भवन में ‘किसान रथ’ मोबाइल एप लॉन्च किया। इसकी टैग लाइन है “किसान का अपना वाहन”। भारत सरकार और कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित इस एप के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान और बाद में भी कृषि और बागवानी उत्पादों की आवाजाही हेतु प्राइमरी और सेकेंडरी वाहनों का पता लगाने में किसानों और व्यापारियों को मदद मिलेगी। जाहिर है कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में, देश में खेती-किसानी से जुड़े तमाम लोगों को हरसंभव मदद और राहत देने के लिए केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें : Good News: किसानों को 3 महीने तक फ्री में किराए पर ट्रैक्टर, कृषि यंत्र देगी TAFE, मिलाएं ये Toll Free नंबर

“किसान रथ” मोबाइल एप कृषि उपज के परिवहन के सही तरीके की पहचान करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह किसानों को तकनीक से जोड़ने के साथ खाद्यान्न की समय पर पहुंच सुनिश्चित करेगा एवं किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। एप की लॉन्चिंग के समय केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी, कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल सहित मंत्रालय के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों में मंडियों से जुड़े व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि आज हम सब कोरोना वायरस संकट के दौर से गुजर रहे हैं और इसलिए जब से लॉकडाउन की स्थिति हुई है, सामान्य चलने वाला कामकाज प्रभावित हुआ है। कृषि का क्षेत्र हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी इस क्षेत्र का बड़ा महत्व है। मौजूद संकट के दौर में ही, कृषि का काम भी बहुत तेजी के साथ करने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए, केंद्र सरकार ने कृषि के काम में रुकावट न हो, कामकाज प्रभावित नहीं हो, किसानों को परेशानी नहीं हो, इसलिए अनेक रियायतें प्रारंभ से ही इस क्षेत्र के लिए दी हैं।

उन्होंने कहा कि खेती-किसानी का काम इन दिनों जोरों पर है। सारी रियायतों के बाद भी कृषि उत्पादों के परिवहन में कुछ दिक्कतें थी, क्योंकि लॉकडाउन से पहले परिवहन से जुड़े सभी लोग एक साथ थे, लेकिन यह लागू होने से वे कहीं अलग-अलग चले गए, जिससे परेशानी आई कि अब सबकी उपलब्धता कैसे होगी। इस दृष्टि से कृषि मंत्रालय लगातार प्रयत्न कर रहा था कि इस कठिनाई को कैसे हल किया जाएं और अब कई दिनों की तैयारी के बाद किसान रथ मोबाइल एप लांच किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Mother Dairy ने दूध का खरीद मूल्य 10 रुपये/लीटर कम किया, संकट में पशुपालक

पहले दिन ही 5 लाख से ज्यादा वाहन हुए उपलब्ध

श्री तोमर ने कहा कि यह मोबाइल एप निश्चित रूप से पूरे देश में कृषि उत्पादों के सुचारू परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पहले दिन ही पांच लाख से अधिक वाहन उपलब्ध हैं। श्री तोमर ने कहा कि हमने कंट्रोल रूम भी सेटअप किया है, सभी राज्यों से अनुरोध है कि वे भी अपने यहां किसानों के हित में ऐसा कदम उठाएं। इस तरह की पहल की जाएं, जिससे कि राज्यों व केंद्र सरकार का जीवंत संपर्क हो ताकि किसानों की परिवहन की तकलीफ दूर हो। उन्होंने सभी किसानों से इस नए आयाम के भरपूर उपयोग की अपील की है।

ऐसे डाउनलोड करें किसान रथ मोबाइल एप-

किसान भाई अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर KISAN RATH लिख कर इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके भी गूगल प्ले स्टोर के लिंक तक पहुंच सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको कंपनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड के जरिए एप में लॉगिन कर सकेंगे। किसान रथ अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें : इस राज्य में आधी रह गई Dairy Products की खपत, रोज 5 लाख लीटर कम बिक रहा दूध

जानिए किसान रथ एप का क्या लाभ है?

सरकार ने किसान रथ को लॉकडाउन की स्थिति में सब्जियों और फसलों की खरीद-बिक्री के लिए लॉन्च किया है, ताकि किसान आसानी से अपने सामान को बेच सकें और व्यापारी खरीद सकें। प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक किसान रथ देशभर के किसानों को और व्यापारियों को कृषि उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा। इस एप से किसानों और व्यापारियों को परिवहन वाहनों (ट्रक या अन्य सामान ढ़ोने वाला वाहन) के बारे में जानकारी मिलेगी। एप में ट्रक के आने का समय और स्थान के बारे में भी जानकारी होगी जिसके बाद किसान एक तय समय और स्थान पर जाकर फल, सब्जियों और अनाज को बेच सकेंगे। इस एप के जरिए ट्रांसपोटर्स भी सामान की ढुलाई के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

4066total visits.

8 thoughts on “मोदी सरकार ने लॉन्च किया ‘किसान रथ’ मोबाइल एप, जानिए किन खूबियों से लैस है एप”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें