
डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26 नवंबर 2020,
देशभर में हर साल 26 नवंबर को नेशनल मिल्क डे मनाया जाता है। आज ही भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन का जन्मदिन होता है। जिसे हर साल ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ के रुप में मनाया जाता है। नेशनल मिल्क डे के अवसर पर देशभर में तमाम कार्यक्रम का आयोजन हो रहे हैं। गुजरात के आणंद में डॉ. वर्गीज कुरियन की कर्मभूमि रहे राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड यानि एडीडीबी के ऑफिस में भी चेयरमैन दिलीप रथ ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया कर श्रद्धांजलि दी।
#NationalMilkDay – @DilipRath10, Chairman, NDDB paying tributes to Dr Verghese Kurien on his birth anniversary, celebrated as National Milk Day. #DrVergheseKurien #NationalMilkDay pic.twitter.com/3XileCGAgO
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) November 26, 2020
वहीं इंडियन डेयरी एसोसिएशन ने इस अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें आईडीए के अध्यक्ष डॉ. जी एस राजौरिया, अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी, डेयरी सचिव अतुल चतुर्वेदी समेत डेयरी सेक्टर के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
आइए इस मौके पर जानते हैं आखिर कौन थे डॉ. वर्गीज कुरियन और कैसे तय किया उन्होंने सफलता का ये सफर।
भारत में श्वेत क्रांति लाने वाले डॉक्टर वर्गीज कुरियन का जन्म केरल के कोझिकोड में एक सीरियाई ईसाई परिवार में नवंबर 1921 को हुआ था। वर्गीज ने लॉयला कॉलेज से साल 1940 में स्नातक करने के बाद चेन्नई के गिंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद डॉक्टर वर्गीज कुरियन को डेयरी इंजीनियरिंग में अध्ययन करने के लिए भारत सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिली। साल 1948 में मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी से डॉक्टर वर्गीज कुरियन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री हासिल की, जिसमें डेयरी इंजीनियरिंग भी उनके पास एक विषय था।
देश को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की दशा सुधारने के लिए वर्गीज कुरियन ने त्रिभुवन भाई पटेल के साथ मिलकर खेड़ा जिला सहकारी समिति शुरू की। साल 1949 में कुरियन ने गुजरात में दो गांवों को सदस्य बनाकर डेयरी सहकारिता संघ की स्थापना की थी। कुरियन दुनिया के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भैंस के दूध से पाउडर का निर्माण किया था। इससे पहले दूध कंपनी गाय के दूध से बने पाउडर का ही निर्माण करती थी।
देश में श्वेत क्रांति लाने वाले ‘फादर ऑफ द व्हाइट रेवेल्यूशन’ कुरियन के आइडिया ‘ऑपरेशन फ्लड’ ने भारत की मिल्क इंड्स्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए बदल के रख दिया। 30 सालों में उन्होंने दूध की कमी से जूझ रहे भारत को विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक बनाया। उनके योगदान के लिए उन्हें रैमन मैगसेसे, पद्म विभूषण और वर्ल्ड फूड प्राइज जैसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
66total visits.
One thought on “National Milk Day : ‘मिल्क मैन’ नाम से मशहूर वर्गीज कुरियन लेकर आए भारत में श्वेत क्रांति”