अबकी बार, दूध पर आर-पार, ऑस्ट्रेलिया से दूध खरीद समझौते पर टिकैत की सरकार को चेतावनी

डेयरी टुडे नेटवर्क,
यमुनानगर, 1 जनवरी 2022

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले महीने समझौता (Milk Agreement) करने जा रही है। इसके तहत दूध 20-22 रुपए प्रति किलो के दाम पर बेचने की योजना है।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसान संबंधी किसी भी मुद्दे को लेकर सरकार नीति बनाने से पहले किसान से बात नहीं करेगी तो सरकार को कोई भी कृषि कानून (Agriculture Law) नहीं बनाने दिया जाएगा।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। बैंकिंग को निजी सेक्टर में लाकर देश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा कर्ज में लाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और चंडीगढ़ में जो नीतियां बनाई जाती है वह जनहित के लिए नहीं होती। उन्होंने कहा कि मजदूर और किसान की लड़ाई बाकी है। देश के लोग कहते थे कि यह मोदी है तो मुमकिन है। मोदी आंदोलन को खत्म कर देगा, लेकिन किसानों की एकता ने यह बता दिया कि अगर एकता हो बड़े से बड़े तानाशाह को भी झुकना पड़ता है और माफी भी मांगनी पड़ती है।

271total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें