नई दिल्ली: फूड और डेयरी इंडस्ट्री का ट्रेड फेयर सोमवार से, देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियां होंगी शामिल

BY नवीन अग्रवाल
नई दिल्ली, 20 अगस्त 2017,

प्रगति मैदान में 21 अगस्त से फूड, ड्रिंक और डेयरी इंडस्ट्री के तीन दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। हैदराबाद की कोयलिनमैस ट्रेड फेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से आयोजित इस व्यापार मेले में देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियां अपने उत्पादों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी।

कोयलिनमैस ट्रेड फेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक अश्वनी पाण्डे के मुताबिक यह उनकी कंपनी द्वारा आयोजित 12वां व्यापार मेला है और उन्हें उम्मीद है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में फूड, ड्रिंक और डेयरी इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस मेले में शिरकत करेंगे और देश-विदेश में विकसित हो रही नई टेक्नोलॉजी से रूबरू होंगे। ANUTEC- International FoodTec India-2017 नाम से आयोजित होने वाले इसे ट्रेड फेयर में फूड, ड्रिंक, स्नैक्स, डेयरी के अलावा पैकेजिंग इंडस्ट्री पर भी फोकस किया जाएगा। इस बार इस ट्रेड फेयर में चीन, जर्मनी, फ्रांस, ताइवान और टर्की की नामी कंपनिया हिस्सा ले रही हैं।

मेले के आयोजक कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर मुख्तार पठान के मुताबिक तीन दिनों में फूड प्रोसेसिंग, पैकैजिंग, डेयरी और स्नैक्स इंडस्ट्री पर आधारित कई सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। यानी जो लोग इन उद्योगों से जुड़े हैं और अपनी इंडस्ट्री की टेक्नोलॉजी के बारे में ताजा जानकारी चाहते हैं उनके लिए ये ट्रेड फेयर खासा अहम है। आयोजकों को उम्मीद है कि 23 अगस्त तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में दस हजार से ज्यादा विजिटर हिस्सा लेंगे और करोड़ों रुपये का व्यापार भी इस मेले के दौरान होने की उम्मीद है। इस ट्रेड फेयर के बारे में ज्यादा जानकारी http://www.foodtecindia.com वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Editor

Recent Posts

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

6 days ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

7 days ago

इस राज्य में डेयरी का पंजीकरण हुआ जरूरी, नहीं तो डेयरी संचालकों पर लगेगा भारी जुर्मान

डेयरी टुडे नेटवर्क, देहरादून, 25 अक्टूबर 2024, उत्तराखंड के नगर निगम क्षेत्रों में डेयरी चलाने…

7 days ago