दूध बेचकर लखपति बन रही हैं महिलाएं, अमूल ने जारी की टॉप 10 महिला डेयरी फार्मर्स की लिस्ट

डेयरी टुड नेटवर्क,
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2021,

देश के डेयरी बिजनेस के फलने-फूलने में हमारी ग्रामीण महिलाओं का योगदान महत्वपुर्ण है। आज हम उन उद्यमी महिलाओं का जिक्र कर रहे हैं, जो गांव में रहकर ही शहर के किसी अच्छे खासे कारोबारी को पछाड़ रही हैं और कामयाबी की नई इबारत लिख रही हैंय़ गुजरात की ऐसी ही उद्यमी महिलाओं की लिस्ट अमूल ने जारी की है जो दूध बेचकर करोड़ों रुपये हर साल कमा रही हैं। ये महिलाएं ना केवल अच्छी कमाई कर रही हैं बल्कि अपने यहां कई लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।

एक दूध का ही कारोबार ऐसा है, जिसकी मांग लगातार बनी रहती है। दूध या दूध से बने सामान का ऐसा बिजनेस है, जो कभी फेल नहीं होता, जिसमें कभी मंदी नहीं आती। दूध के कारोबार में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी कामयाबी की इबारत लिख रही हैं।

अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने गुजरात की ऐसी 10 महिलाओं की लिस्ट जारी की है जो दूध बेचकर लखपति बन गई हैं। अमूल डेयरी के चेयरमैन आरएस सोढी ने 10 लखपति महिला उद्यमियों की एक लिस्‍ट जारी की है, जिन्‍होंने अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपये की कमाई की थी।

ये महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं। गुजरात में हजारों ऐसी महिलाएं हैं जो दूध से अपनी किस्‍मत बदल रही हैं।

अमूल ने जो 10 महिलाओं की लिस्ट जारी की है उनमें पहले नंबर पर चौधरी नवलबेन हैं। नवलबेन ने बीते साल 2,21,595 किलोग्राम दूध बेचकर 87.95 लाख रुपये की कमाई की।

मालवी कनूबेन रावताभाई दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने 2,50,745 किलोग्राम दूध के बेचकर 73.56 लाख रुपये कमाए थे। छावड़ा हंसाबा हिम्‍मतसिंह ने 72.19 लाख रुपये की कमाई करके तीसरा स्थान हासिल किया है।

चौथे नंबर पर लोह गंगाबेन गणेशभाई हैं। इन्‍होंने करीब 2 लाख किलोग्राम दूध बेचकर 64.46 लाख रुपये की इनकम की है। रावबड़ी देविकाबेन पांचवे नंबर हैं। इन्‍होंने 1.79 लाख किलोग्राम दूध से 62.20 लाख रुपये कमाए हैं।

इस लिस्ट में छठवें स्‍थान पर लीलाबेन राजपूत हैं। इन्‍होंने दूध बेचकर 60.87 लाख रुपये की आमदनी की है। बिसमिल्‍लाहबेन उमतिया ने 58.10 लाख रुपये की कमाई करके 7वां स्थान हासिल किया है।

आठवें नंबर पर सजीबेन चौधरी हैं। सजीबेन ने अमूल को196862.6 किलोग्राम दूध बेचा और उसके बदले में 56.63 लाख रुपये की कमाई की। नफीसाबेन अगलोदिया ने दूध से 53.66 रुपये कमाकर नौवां स्थान हासिल किया है। और 10वें नंबर पर लीलाबेन धुलिया रहीं, जिन्‍होंने 179274.5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपये की कमाई की।
(साभार- न्यूज 18)

Editor

Recent Posts

FY 2022-23 में Mother Dairy का टर्नओवर 14,500 करोड़ रुपये पहुंचा

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 अगस्त 2023, दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी…

5 days ago

IDA के अध्यक्ष आर एस सोढ़ी से जानिए कब तक मिलेगी दूध की बढ़ी कीमतों से राहत!

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 11 मई 2023 भारत में पिछले कई महीनों…

4 months ago

Niti Ayog Report: डेयरी एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो आयातित उत्पादों से करना होगा मुकाबला

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 9 मई 2023, कुछ दिनों पहले तक देश में दूध…

4 months ago

Mother Dairy ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले खाद्य तेल के दाम घटाए

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 5 मई 2023, मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत…

4 months ago