लखनऊ: डेयरी और कृषि मेले में हाईटेक मशीनों का प्रदर्शन, छोटा ट्रैक्टर बना आकर्षण

डेयरी टुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 8 अक्टूबर 2017,

लखनऊ में चल रहे डेयरी, एग्री, पोल्ट्री और फूड फेस्ट आज तीसरा और अंतिम दिन है। आखिरी दिन भी मेले का आकर्षण कम नहीं हो रहा है। आज भी बड़ी संखया में किसान, कृषि और डेयरी से जुड़ी छोटी कंपनयिों को प्रतिनिधि और व्यापारी मेले में पहुंच रहे हैं। मेले का मकसद किसानों को आधुनिक कृषि और डेयरी मशीनरी के बारे में जागरूक करना है। साथ ही कृषि व डेयरी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण तकनीकों से किसानों को अवगत कराना है। लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे मले में सरकारी विभाग से लेकर कई कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

6 अक्टूबर को शुरू हुआ था मेला


दिल्ली की key2green कंपनी की तरफ से आयोजित इस मेले का उद्घाटन 6 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने किया था। कृषि प्रदर्शनी में किसानों के साथ साथ कई कॉलेजों के छात्र भी कृषि उपकरणों की जानकारी ले रहे हैं। प्रदर्शनी में मिनी टैक्टर, डेयरी से संबंधित आधुनिक यंत्र और चारा उगाने वाली मशीनें आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं।

डेयरी की आधुनिक मशीनों का प्रदर्शन


डेयरी क्षेत्रों में मशीनों का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद की डेयरी कंपनी के सेल्स मैनेजर रोविन कुमार ने बताया कि “डेयरी में प्रयोग होने वाले उपकरण जैसे मिल्किंग मशीन, गाय कब हीट में है उसको पता करने की मशीन, मिल्किंग पार्लर, मिल्क मीटर समेत कई प्रकार की मशीन हमारे पास मौजूद हैं। कई बार पशुपालक खुद से नहीं जान पाता है लेकिन मशीनों के ज़रिए वो और बेहतर तरीके से उनका ध्यान रख सकता है।” उन्होंने कहा कि आधुनिक डेरी फार्म में काउ ब्रश से लेकर उन्हें नहरलाने, फार्म को ठंडा रखने तक के तमाम उपकरण मौजूद हैं. जिनके इस्तेमाल से ना सिर्फ पशुओं को आराम मिलता है बल्कि दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है।

छोटा ट्रैक्टर बना आकर्षण का केंद्र


प्रदर्शनी में सोनालिका कंपनी द्वारा बनाया गया सबसे छोटा ट्रैक्टर आर्कषण केंद्र बना रहा है। सोनालिका कंपनी के सेल्स मैनेजर अरुण वर्मा ने बताया, “ प्रदर्शनी में जो आ रहा है वो सबसे पहले इसी को देखता है। 20 हार्स पावर का ये ट्रैक्टर बागवानी से जुड़े सभी तरह के कार्य करता है। इसमें रोटावेटर, कल्टीवेटर जैसे कई उपकरण लग सकते हैं। ट्रॅाली बेस पर एक घंटे में एक से सवा लीटर तेल की खपत होती है वहीं रोटावेटर लगाने पर सवा दो लीटर तक की तेल की खपत होती है।”

फसल की कटाई आसान करता है ब्रश कटर

होंडा पावर प्रोडक्ट के सेल्स मैनेजर ने बताया कि इस कटर में गेहूं और धान की कटाई आसानी से की जा सकती है। इसके अलावा घास और मोटी लकडि़यों की कटाई आसानी से की जा सकती है। इसमें 35 सीसी का इंजन लगा हुआ है। एक लीटर पेट्रोल में इसको ढाई घंटे तक चलाया जा सकता है,यानि एक घंटे में ढ़ेड बीघा धास काटी जा सकता है। इसके अलावा भी कई उपकरण (दवा छिड़कने की मशीन, रोटीटीलर मशीन उपलब्ध रहीं।

Editor

Recent Posts

FY 2022-23 में Mother Dairy का टर्नओवर 14,500 करोड़ रुपये पहुंचा

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 अगस्त 2023, दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी…

1 day ago

IDA के अध्यक्ष आर एस सोढ़ी से जानिए कब तक मिलेगी दूध की बढ़ी कीमतों से राहत!

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 11 मई 2023 भारत में पिछले कई महीनों…

3 months ago

Niti Ayog Report: डेयरी एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो आयातित उत्पादों से करना होगा मुकाबला

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 9 मई 2023, कुछ दिनों पहले तक देश में दूध…

4 months ago

Mother Dairy ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले खाद्य तेल के दाम घटाए

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 5 मई 2023, मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत…

4 months ago