अब आने वाला है आलू से बना दूध!, जानिए कितना फायदेमंद है यह मिल्क

डेयरी टुडे नेटवर्क,
26 अगस्त 2021,

दूध कैल्शियम और अन्य महत्वपूर्ण खनिज और प्रोटीन का मुख्य स्रोत है। इसका उपयोग चाय, कॉफी, मिठाई समेत तरह-तरह के खाद्य पदार्थ बनाने में किया जाता है। लेकिन बदलते समय के साथ मार्केट में विभिन्न प्रकार के गैर-डेयरी विकल्प भी आ गए हैं। दूध के गैर-डेयरी विकल्प में आपने कई उत्पादों का नाम सुना होगा। जैसे कि सोया दूध, बादाम दूध, ओट दूध, काजू दूध। ये सभी प्रकार के दूध बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन अब आलू से तैयार किया गया दूध बाजार में आने की तैयारी में है। स्वीडन की डेयरी कंपनी DUG ने आलू से दूध बनाने का दावा किया है।

आलू से दूध बनाने की पूरी प्रक्रिया जानिए

आलू से दूध के इस उत्पादन को लेकर कहा जा रहा है कि इसे बनाने का खर्च भी दूसरी विधियों की तुलना में कम है। आलू उगाने में बादाम और जई की तुलना में कम पानी की खपत होती है और इसके लिए कम जमीन की भी आवश्यकता होती है। इसलिए इसे एक बेहतरीन विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इस दूध को छह प्रतिशत आलू से बनाया गया है।

Read also: Parle Agro की डेयरी बेवरेज ब्रांड ‘Smoodh’ के प्रचार की खास रणनीति, Amul और Nestle को मिलेगी टक्कर

आलू से दूध बनाने की प्रक्रिया के तहत आलू को भिगोने के बाद उसमें रेपसीड तेल, कासनी फाइबर, फ्रुक्टोज और मटर प्रोटीन डाला जाता है। इसे बनाने और परीक्षण से जुड़े वैज्ञानिकों के मुताबिक यह हजम करने में भी आसान है लेकिन इसे पीने से पहले गर्म ज़रूर कर लेना चाहिए।

आलू से बना दूध लैक्टोज से मुक्त है, वसा भी कम है

ये गैर-डेयरी दूध लैक्टोज, ग्लूटेन से मुक्त है, जिसमें मिठास और वसा की मात्रा भी कम है। कुछ लोगों को लैक्टोज से ऐलर्जी होती है, इसलिए वो दूध से बने उत्पादों से दूर रहते हैं। ऐसे में उनके लिए ये लैक्टोज-फ़्री दूध काफ़ी फ़ायदेमंद होगा। साथ ही यह कई मुख्य मिनरल, कैल्शियम, विटामिन डी, बी 12, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फोलिक एसिड से भरपूर है।

Read also: क्या लस्सी और फ्लेवर्ड मिल्क पर लगेगा GST? जानिए कोर्ट का आदेश

आलू के दूध में कैल्शियम और आयरन की मात्रा गाय के दूध के समान ही होती है। यह डेयरी फ़ार्मिंग की तुलना में कम कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करता है। हालांकि, पोषण विशेषज्ञ आरुषि अग्रवाल ने बताया कि यह आलू के दूध का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी नहीं है और इसे मूल रूप से कनाडा और अमेरिका में एक शाकाहारी ब्रांड द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था।

गाय के दूध की तुलना में कीमत तीन गुनी से अधिक

आलू से बने इस दूध की कीमत मार्केट में गाय के दूध की तुलना तीन गुना से अधिक है। 6 लीटर के एक पैकेट की कीमत ही 1268 रुपये है। यानि एक लीटर दूध की कीमत करीब 212 रुपये पड़ेगी।

Read also: देसी गायों के नस्ल सुधार और संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी ‘IndiGau’ चिप, जानिए मिलेगी क्या जानकारी

Editor

Recent Posts

FY 2022-23 में Mother Dairy का टर्नओवर 14,500 करोड़ रुपये पहुंचा

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 अगस्त 2023, दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी…

1 month ago

IDA के अध्यक्ष आर एस सोढ़ी से जानिए कब तक मिलेगी दूध की बढ़ी कीमतों से राहत!

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 11 मई 2023 भारत में पिछले कई महीनों…

5 months ago

Niti Ayog Report: डेयरी एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो आयातित उत्पादों से करना होगा मुकाबला

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 9 मई 2023, कुछ दिनों पहले तक देश में दूध…

5 months ago

Mother Dairy ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले खाद्य तेल के दाम घटाए

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 5 मई 2023, मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत…

5 months ago