डेयरी फार्म खोलने के इच्छुक युवाओं को दी गई ट्रेनिंग

BY नवीन अग्रवाल

गाजियाबाद/कामां(राजस्थान), 22 जुलाई 2017,

देश में डेयरी फार्मिग को बढावा देने के लिए सरकारी ही नहीं प्राइवेट कंपनियों की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में काम करने वाली गाजियाबाद की कंपनी सुमंगलम डेयरी फार्म सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 20 जुलाई को राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां में एक डेयरी फार्मिग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। SOFT यानी सुमंगलम ऑन फार्म ट्रेनिंग नाम से आयोजित शिविर में प्रतिभागियों को मॉर्डन डेयरी फार्मिंग से जुडे हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया गया।

देश के कई राज्यों से आये प्रतिभागी

डेयरी फार्म ट्रेनिंग प्रोग्राम में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कंपनी के सेल्स हेड रोविन कुमार ने बताया कि शिविर में आने वाले प्रतिभागियों को मॉर्डन डेयरी फार्मिंग की बारीकियों से रूबरू कराया गया। उन्हें बताया गया कि 100 गाय या भैंसों की मार्डन डेयरी स्थापित करने में कितनी जमीन की जरूरत होती, किन-किन उपकरणों को लगाना पडता है और कितना खर्चा आता है। रोविन कुमार के मुताबिक मार्डन डेयरी में पशुओं को चारा खिलाने से लेकर दूध निकालने तक का काम मशीनों की मदद से किया जाता है। और दूध को डेयरी फार्म में ही बीएमसी यानी बल्क मिल्क कूलर में एकत्र कर चिल्ड किया जाता है। उन्होंने बताया कि मार्डन तरीके से डेयरी फार्मिग करने में ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं पडती है और एक बार पूरा सेटअप स्थापित होने के बाद ऑपरेशनल खर्चा काफी कम होता है। प्रतिभागियों को कामां में स्थित कंपनी के मॉर्डन डेयरी फार्म का दौरा भी कराया गया और उन्हें हर चीज की प्रैक्टिकल जानकारी भी दी गई।

प्रतिभागियों को दिए गए सर्टिफिकेट

प्रशिक्षण शिविर में आने वाले प्रतिभागियों को कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिए गए। तमाम राज्यों से आए डेयरी लगाने के इच्छुक प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें इस शिविर में डेयरी फार्मिग से जुडी हर जानकारी मिली है और इससे उन्हें भविष्य में डेयरी स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी। कंपनी से ऑल इंडिया सेल्स हेड रोविन सिंह ने बताया कि इस तरह से डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे।

Editor

View Comments

  • Sir me agriculture b. Sc students hu or prag milk dairy se judana chata hu or dairy faram kolana chata hu

  • सर मैं गाय खरीदने से पहले ट्रेनिंग करना चाहता हु मै धनबाद सिंदरी मैं रहता हु ट्रेनिंग कहा से करू

  • Sir may east up baghpat district may rehta hu muje pashupaln ki training kha se leni chahiye

  • सर डेयरी फार्म करना है मगर 2/ 4 गायो से ही शुरु करना है

    • सर में एक मॉडर्न डेरी फार्म खोलना चाहता हूं ,,,सर मुझको डेरी की ट्रेनिंग चाहिये ,,कहा मिलेगी,,,,,सही मार्गदर्शन दे,,,,,,सुशील खरे ( INDIAN ARMY soldier)

Recent Posts

FY 2022-23 में Mother Dairy का टर्नओवर 14,500 करोड़ रुपये पहुंचा

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 अगस्त 2023, दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी…

1 week ago

IDA के अध्यक्ष आर एस सोढ़ी से जानिए कब तक मिलेगी दूध की बढ़ी कीमतों से राहत!

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 11 मई 2023 भारत में पिछले कई महीनों…

4 months ago

Niti Ayog Report: डेयरी एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो आयातित उत्पादों से करना होगा मुकाबला

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 9 मई 2023, कुछ दिनों पहले तक देश में दूध…

4 months ago

Mother Dairy ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले खाद्य तेल के दाम घटाए

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 5 मई 2023, मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत…

4 months ago