अमूल डेरी उज्जैन में लगाएगी मिल्क प्लांट, 3 लाख लीटर दूध रिपैक होगा

डेयरी टुडे नेटवर्क
उज्जैन, 5 जुलाई 2018,

अपने दूध उत्पादकों के लिए अमूल डेरी ने उज्जैन में प्लांट लगाने की योजना बनाई है। मध्यप्रदेश में अमूल का यह पहला प्लांट है। इसकी शुरआत उज्जैन से होने वाली है। अमूल के चेयरमैन जेठाभाई अहीर के अनुसार शहर में करीब साै करोड़ की लागत का प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट के लिए विक्रमपुरी में औद्योगिक क्षेत्र में जमींन के लिए आवेदन दिया है। औद्योगिक विकास को देखते हुए शासन ने 12 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।

गुजरात की अमूल डेयरी का कारोबार पूरे देश में है जिसके लिए उसने हर प्रदेश में प्लांट लगाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में अब तक अमूल का कोई प्लांट नहीं है, लेकिन उसके दूध की मांग बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए अमूल ने प्रदेश में प्लांट लगाने की तरफ कदम उठाए हैं। 12 एकड़ में लगने वाले इस प्लांट में 3 लाख लीटर दूध का उपयोग किया जाएगा। इसे पैक कर बाजार में लाया जाएगा।

1807total visits.

5 thoughts on “अमूल डेरी उज्जैन में लगाएगी मिल्क प्लांट, 3 लाख लीटर दूध रिपैक होगा”

  1. sir
    ashoknagar
    distt ke liye
    Distributor ya franchise lena hai iske liye kya formality karna padega

  2. Contact me for purchase land for any type of plant in vikram udhyog puri, Ujjain (M.P.) 456664
    My contact number is 9977020670/9399105242
    I’m the owner of land in vikram udhyog puri Ujjain (M.P.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें