5 लाख में शुरू करें डेयरी प्रोडक्‍टस का बिजनेस, हर महीने होगी 70 हजार इनकम

डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्‍ली, 2 मई, 2018

अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप डेयरी प्रोडक्‍ट्स बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कई सरकारी और गैरसरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में डेयरी प्रोडक्‍ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है और यह ऐसा बिजनेस है, जिसके फेल होने के चांस बहुत कम है।

70 हजार रुपए हर महीने कमाई

दिलचस्‍प बात यह है कि आप केवल 5 लाख रुपए से यह बिजनेस शुरू कर हर महीने 70 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। बाकी आप मोदी सरकार की बहुचर्चित स्‍कीम मुद्रा के तहत लोन ले सकते हैं। सरकार न केवल पैसे से मदद करेगी, बल्कि आपको पूरे प्रोजेक्‍ट के बारे में जानकारी देगी। आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्‍तार से बताएंगे ओर यह भी जानकारी देंगे‍ कि इस बिजनेस को शुरू करके आप कैसे हर साल अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

कितनी आएगी प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट

अगर आप डेयरी प्रोडक्‍ट्स बनाने की कंपनी शुरू कर सकते हैं तो आप फ्लेवर मिल्‍क, दही, बटर मिल्‍क और घी बनाकर बेच सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम द्वारा तैयार किए प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक आप लगभग 16 लाख 50 हजार रुपए से ऐसा एक प्रोजेक्‍ट तैयार कर सकते हैं। इसमें से आपको लगभग 5 लाख रुपए का इंतजाम करना पड़ेगा, जबकि 70 फीसदी पैसा बैंक आपको मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन दे सकते हैं। इनमें टर्म लोन के तौर पर 7.5 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 4 लाख रुपए मिलेगा।

क्‍या-क्‍या रॉ मैटीरियल की जरूरत पड़ेगी

इस प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, आपको महीने में लगभग 12 हजार 500 लीटर कच्‍चा दूध लेना होगा, जबकि 1000 किलोग्राम शुगर खरीदना होगा। इसी तरह आपको 200 किलोग्राम फ्लेवर और 625 किलोग्राम स्‍पाइस और नमक का भी इंतजाम करना होगा। इन चीजों पर आपका हर महीने लगभग 4 लाख रुपए का खर्च आएगा।

3388total visits.

6 thoughts on “5 लाख में शुरू करें डेयरी प्रोडक्‍टस का बिजनेस, हर महीने होगी 70 हजार इनकम”

  1. मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए कृपया पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं

  2. मैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहता हूं कहां मिलेगी यह मेरा नंबर8107743352

  3. इस पुरे प्रोजेक्ट की जानकारी और प्रशिक्षण कहाँ से मिलेगी । कृपया सूचित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें