बुलंदशहर समेत यूपी के 5 जिलों में शुरू होगी ई-पशु चिकित्सा

गाजियाबाद, 19 जुलाई, 2017

पशुओँ की बीमारी के उपचार लेकर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सेवा शुरू की है। इस योजना का नाम ‘टेली मेडिसिन ई-पशु चिकित्सा’ रखा गया है। इस योजना को शुरूआत में पूरे प्रदेश के केवल पांच जिलों में शुरू किया गया है, जिनमें बुलंदशहर का नाम भी शामिल है।

सांसद डॉ. भोला सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार की इस नई योजना में दूरदराज गांवों के पशुपालकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात करने व उनसे परामर्श कर दवा पूछने की सुविधा मिलेगी।

झोलाछाप डॉक्टरों से मिलेगी मुक्ति

इस सुविधा का नाम ‘टेलीमेडिसिन ई-पशुचिकित्सा’ दिया गया है। झोलाछापों के चंगुल से बचाकर विशेषज्ञों से परामर्श दिलाने के लिए ही एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत कोई भी पशुपालक चिकित्सकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने पशुओं के रोग व लक्षणों को बताकर दवा पूछ सकेगा। इसके लिए पशुपालकों को महज 50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।

यूपी के 5 जिलों में शुरू हुई सेवा

सांसद डा. भोला सिंह ने बताया कि भारत सरकार की इस योजना को प्रदेश के पांच जिलों में शुरू किया गया है। इसमें बुंलदशहर के अलावा केवल बागपत, आगरा, अलीगढ़ व बरेली को शामिल किया गया हैं। यह सुविधा उन जनसेवा केंद्रों यानी सीएससी पर मिलेगी, जो भारत सरकार की ओर से संचालित हैं। इन्हें डिजिटल सेवा व वीएलई भी कहा जाता है।

1122total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें