नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2023
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को दौरान पशु महामारी तैयारी पहल और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित “एक स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता” का शुभारंभ किया, जिससे भारत की तैयारियों और एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण के अनुरुप संभावित पशु महामारी की प्रतिक्रिया को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल का उद्देश्य पशु महामारियों के लिए भारत की तैयारी और प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना है, जिसमें पशुजन्य बीमारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो कि पशु और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं। यह पहल पशु चिकित्सा सेवाओं और अवसंरचना, रोग निगरानी क्षमताओं, प्रारंभिक पहचान और प्रतिक्रिया में सुधार, पशु स्वास्थ्य पेशेवरों में क्षमता निर्माण और सामुदायिक आउटरीच के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने में सहायता प्रदान करेगी।
We are happy to announce the launch of the 2 new initiatives – APPI and AHSSOH, and the release of our publications:
– Global Learnings on One Health
– Enhancing Food Safety
– Anthrax: Disease Status Report
– KFD: Disease Status Report#OneHealthIndia @Min_FAHD pic.twitter.com/DIBD98WKVZ— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
इस आयोजन में विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित “एक स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता (एएचएसएसओएच)” का भी शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य भारत के पांच राज्यों को कवर करने वाले एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण का उपयोग करके बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है।
माननीय मंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, श्री @PRupala ने APPI के एहम पहलुओं के बारे में बताया, जिनका सशक्तिकरण आरम्भ किया जाएगा। @Min_FAHD #OneHealthIndia pic.twitter.com/inRkDiGK8e
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
श्री @PRupala, माननीय मंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, ने APPI और AHSSOH के लॉन्च के दौरान भारत की पशु स्वास्थ्य की वर्तमान और दीर्घकालिक योजनाओं पर रोशनी डाली। @Min_FAHD #OneHealthIndia pic.twitter.com/RuKb1s6N0j
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
इस अवसर पर, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा, “भारत में विविध पशु प्रजाति निवास करते हैं और पशुधन क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, हम उभरती और पशुजन्य बीमारियों से उत्पन्न खतरों के प्रति भी संवेदनशील हैं। पशु महामारी तैयारी पहल हमारे पशु संसाधनों की रक्षा करने और हमारे देशवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय कदम है। पशु महामारी तैयारी पहल और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित “एक स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता” समग्र रूप से पशु महामारियों को संबोधित करने की व्यापक कोशिश है। हम अपनी पशु स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करके और एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण को लागू करके, पशुजन्य रोगों को बेहतर तरीके से रोक सकते हैं और उसे नियंत्रित कर सकते हैं, जो न केवल हमारे जानवरों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित करते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव डालते हैं और मानव स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को भी प्रभावित करते हैं।”
During the launch event of the Animal Pandemic Preparedness Initiative (APPI) and the World Bank supported Animal Health System Support for One Health (AHSSOH) at Indian Habitat Centre in New Delhi, four documents were released: KFD Disease Status Report, (1/2) pic.twitter.com/MyLyJzbDv9
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री, डॉ. एल. मुरुगन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “पशु महामारी तैयारी पहल (एपीपीआई) और “एक स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता (एएचएसएसओएच)” परियोजना का शुभारंभ पशु महामारी को संबोधित करने और भविष्य में किसी भी अज्ञात संक्रमण से निपटने की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एक स्वास्थ्य पहल को लागू करने के लिए हम एकसाथ मिलकर काम करके स्थायी और स्वस्थ मत्स्यपालन को बढ़ावा दे सकते हैं जिससे लोग और पर्यावरण दोनों लाभान्वित होते हैं।
Anthrax Disease Status Report, Global Learnings on One Health, and Enhancing Food Safety through One Health Interventions prepared by OHSU and DAHD. (2/2)#OneHealthIndia #LivestockHealth pic.twitter.com/Uo3qSSDW6R
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
सभा को संबोधित करते हुए, श्री राजेश कुमार सिंह, सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा, “किसी भी महामारी जैसी आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रणाली तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए, विभिन्न कार्यों का समन्वय किया जाना जरूरी है, जिसमें बीमारी की निगरानी को मजबूत करना, रोग पूर्वसूचना के लिए मॉडल तैयार करना, अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण और नैदानिक क्षमताओं में सुधार करना, नियामक पारिस्थितिकी तंत्र को सुव्यवस्थित करना, क्षेत्र में बेहतर प्रतिक्रिया प्रदान करना और संसाधन जुटाना शामिल है। डीएएचडी ने देश में पशुधन प्रणालियों और कार्यक्रमों में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव शुरू किया है। पशु महामारी तैयारी पहल या एपीपीआई, रोग की रोकथाम, नियंत्रण और महामारी की तैयारी के सभी पहलुओं को व्यापक रूप से कवर करने के लिए एक ऐसी ही पहल है। प्रमुख तत्वों में एकीकृत रोग निरीक्षण और निगरानी, प्रारंभिक चेतावनी और प्रतिक्रिया, वैक्सीन/निदान, अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन और वित्त पोषण और नियामक संरचना को सक्षम बनाने वालों के साथ पारिस्थितिकी तंत्र का समन्वय शामिल है।”
Dr. Jyoti Misri, Principal Scientist, @icarindia highlighted the need to shift focus on program implementation with a top to bottom approach, and monitoring at every level to ensure pandemic preparedness. #OneHealthIndia @Min_FAHD pic.twitter.com/1nWAbaN2HB
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
कार्यक्रम में एक स्वास्थ्य समर्थन इकाई का बुलेटिन/प्रकाशन जारी किया गया और एपीपीआई और एएचएसएसओएच वीडियो का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार सूद, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार, प्रो. (डॉ.) अतुल गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, श्री ओलिवर ब्रेड्ट, प्रमुख, कृषि और खाद्य वैश्विक अभ्यास, विश्व बैंक, डॉ. अभिजीत मित्रा, पशुपालन आयुक्त, डीएएचडी भी उपस्थित हुए। इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूबी, एफएओ, डब्ल्यूओएएच, यूएनईपी), संबंधित मंत्रालयों, आईसीएआर और आईसीएमआर अनुसंधान संस्थानों के पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अन्य सरकारी हितधारकों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 200 प्रमुख हितधारकों ने भी हिस्सा लिया।
Dr. Vinod Kumar Verma, Vice-Chancellor, Lala Lajpat Rai University of Veterinary and Animal Sciences, spoke about the potential of universities for successful implementation of the One Health programme. #OneHealthIndia @Min_FAHD pic.twitter.com/2rP1HZgZDM
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 14, 2023
पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी), भारत सरकार पशु महामारी तैयारी पहल और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित “एक स्वास्थ्य के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता” का सफल कार्यान्वयन करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस महत्वपूर्ण लक्ष्य के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।
295total visits.