पशुपालन निगम ने दिया 9 गौशालाओं के लिए 97.81 लाख रुपये का अनुदान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
पाली, राजस्थान, 12 मई 2018,

पशु पालन निगम सिरोही के संयुक्त निदेशक ने जिले की शेष रही 9 गौशालाओं को भी 97 लाख 81 हजार 920 की अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिले में अनुदान की पात्र कुल 18 गौशालाएं है, जिसमें 9 गौशालाओं को इसके पहले ही अनुदान की स्वीकृत राशि वितरण कर दी गई है। निगम ने 10 मई को जारी किए आदेश में इन 9 गौशालाओं को अनुदान की यह राशि 90 दिन की स्वीकृत की है।

जानकारी के अनुसार गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम से संचालित गौशालाओं में संधारित गौ वंश के पालन-पोषण के लिए राज्य स्तरीय गौ वंश अधिभार उपयोग सलाहकार समिति की गत महीने हुई बैठक में लिए निर्णय की पालनार्थ पशु पालन निगम सिरोही ने भाग्यवंती जीव रक्षा केंद्र दांतराई को 5 लाख 68 हजार 800 रुपए, श्रीराम कृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति गौशाला शिवगंज को 44 लाख 4 हजार 960 रुपए, जय अंबे गौशाला जीरावल को 5 लाख 60 हजार, बालाजी गौशाला वराड़ा को 4 लाख 57 हजार 920 रुपए, अंबिका गौशाला जावाल को 8 लाख 17 हजार 920 रुपए, चोदरामाता गौशाला जावाल उड़ को 8 लाख 17 हजार 920 रुपए, रोकडिया हनुमानजी गौशाला वेलांगरी को 5 लाख 29 हजार 920, अर्बुदा गौशाला सेवा समिति सिरोही को 11 लाख 46 हजार 240 रुपए व बाल गौशाला सेवा समिति मांडवा को 4 लाख 62 हजार 240 रुपए की अनुदान राशि की स्वीकृत जारी की है।

इन सभी गौशालाओं में 4007 बड़े व 1221 छोटे गोवंश है, जिसमें छोटे पशु के 16 रुपए और बड़े पशु के 32 रुपए के हिसाब से अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। शिवगंज गौशाला के कोषाध्यक्ष देवीलाल अग्रवाल ने बताया कि गोवंश के पालन-पोषण के लिए अनुदान की स्वीकृति देने से सभी गोपालकों में खुशी है।

1106total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें