आईसीएआरआई की रैंकिंग में NDRI टॉप पर, IVRI पांचवे नंबर पर

BY नवीन अग्रवाल,

नई दिल्ली, 19 जुलाई 2017,

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआरआई) दिल्ली द्वारा देश के कृषि विश्वविद्यालयों की जारी रैंकिंग में करनाल स्थित नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी एनडीआरआई नंबर पर आया है जबकि दिल्ली स्थित इंडिया एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट को दूसरा और लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है। यूपी के बरेली स्थित आईवीआरआई को पांचवा स्थान मिला है, वहीं उत्तराखंड का जीबी पंत एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी विवि, पंतनगर सातवें नंबर पर आया है। सूची में सबसे नीचे 57वें नंबर पर केरला विवि ऑफ फिसरीज एंड ओसीएन स्टडी कोचि है। मध्य प्रदेश का जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि टॉप टेन में स्थान नहीं पा सका है। इसे 18वें पायदान पर रखा गया है, इस रैकिंग में ड्रीम यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। पहली बार वेटरनरी विवि को भी रैकिंग में शामिल किया गया था।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत कृषि एवं पशु चिकित्सा से सम्बद्ध 57 विश्वविद्यालय हैं। सूत्रों के अनुसार आईसीएआर द्वारा पांच साल बाद कृषि विश्वविद्यालयों की रैकिंग की गई है।

देश के शीर्ष कृषि विश्वविद्यालय

1. आईसीएआर नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल
2. आईसीएआर- इंडिया एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली
3. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
4. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि, हिसार
5. आईसीएआर इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीटयूट, बरेली
6. तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोयमम्बटूर
7. जीबी पंत एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी विवि, पंतनगर
8. ओड़ीशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
9. तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
10. यूनिवर्सिटी हार्टीकल्चर साइंस, बागलकोट

देखिए आईसीएआरआई द्वारा जारी पूरी सूची


Editor

View Comments

  • सर मै डेरी व्यवसाय से जुड़ा हुआ हूँ, मेरे पास 26 पशू में, इसको में और बढ़ाना चाहता हु, क्या मुझे सरकारी सहायता मिल सकती है,

Recent Posts

FY 2022-23 में Mother Dairy का टर्नओवर 14,500 करोड़ रुपये पहुंचा

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 अगस्त 2023, दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी…

1 week ago

IDA के अध्यक्ष आर एस सोढ़ी से जानिए कब तक मिलेगी दूध की बढ़ी कीमतों से राहत!

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 11 मई 2023 भारत में पिछले कई महीनों…

4 months ago

Niti Ayog Report: डेयरी एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो आयातित उत्पादों से करना होगा मुकाबला

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 9 मई 2023, कुछ दिनों पहले तक देश में दूध…

4 months ago

Mother Dairy ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले खाद्य तेल के दाम घटाए

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 5 मई 2023, मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत…

4 months ago