बुलंदशहर समेत यूपी के 5 जिलों में शुरू होगी ई-पशु चिकित्सा

गाजियाबाद, 19 जुलाई, 2017

पशुओँ की बीमारी के उपचार लेकर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सेवा शुरू की है। इस योजना का नाम ‘टेली मेडिसिन ई-पशु चिकित्सा’ रखा गया है। इस योजना को शुरूआत में पूरे प्रदेश के केवल पांच जिलों में शुरू किया गया है, जिनमें बुलंदशहर का नाम भी शामिल है।

सांसद डॉ. भोला सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार की इस नई योजना में दूरदराज गांवों के पशुपालकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात करने व उनसे परामर्श कर दवा पूछने की सुविधा मिलेगी।

झोलाछाप डॉक्टरों से मिलेगी मुक्ति

इस सुविधा का नाम ‘टेलीमेडिसिन ई-पशुचिकित्सा’ दिया गया है। झोलाछापों के चंगुल से बचाकर विशेषज्ञों से परामर्श दिलाने के लिए ही एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत कोई भी पशुपालक चिकित्सकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने पशुओं के रोग व लक्षणों को बताकर दवा पूछ सकेगा। इसके लिए पशुपालकों को महज 50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।

यूपी के 5 जिलों में शुरू हुई सेवा

सांसद डा. भोला सिंह ने बताया कि भारत सरकार की इस योजना को प्रदेश के पांच जिलों में शुरू किया गया है। इसमें बुंलदशहर के अलावा केवल बागपत, आगरा, अलीगढ़ व बरेली को शामिल किया गया हैं। यह सुविधा उन जनसेवा केंद्रों यानी सीएससी पर मिलेगी, जो भारत सरकार की ओर से संचालित हैं। इन्हें डिजिटल सेवा व वीएलई भी कहा जाता है।

Editor

Recent Posts

FY 2022-23 में Mother Dairy का टर्नओवर 14,500 करोड़ रुपये पहुंचा

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 अगस्त 2023, दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी…

1 month ago

IDA के अध्यक्ष आर एस सोढ़ी से जानिए कब तक मिलेगी दूध की बढ़ी कीमतों से राहत!

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 11 मई 2023 भारत में पिछले कई महीनों…

5 months ago

Niti Ayog Report: डेयरी एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो आयातित उत्पादों से करना होगा मुकाबला

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 9 मई 2023, कुछ दिनों पहले तक देश में दूध…

5 months ago

Mother Dairy ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले खाद्य तेल के दाम घटाए

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 5 मई 2023, मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत…

5 months ago