डेयरी लगाओ, चिलिंग प्लांट लगाओ या फिर गाय-भैंस पालो, सब्सिडी देगी सरकार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 5 सितंबर 2017,

रजस्थान में में दूध का उत्पादन बढ़ाने और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने सब्सिडी देने की योजना शुरू की है। डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) नामक इस योजना में गाय, भैंस, बछड़ी या भैंस पालन करने वालों के साथ ही डेयरी लगाने, चिलिंग प्लांट लगाने या प्रसंस्करण करने वालों को सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। यह योजना नाबार्ड यानी राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से शुरू की गई है।

30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इस योजना के तहत आवेदन 30 सितंबर 2017 से पहले करना होगा। आवेदन करने वाले पहले आओ-पहले पाओ की नीति के तहत सब्सिडी पाने के हकदार होंगे। योजना में नाबार्ड ने 23 करोड़ 69 लाख 25 हजार रुपए का अनुदान देने का प्रावधान किया है। पशुपालन निदेशालय के उपनिदेशक (बैंक प्रोजेक्ट) डॉ. रमेश गोदारा ने बताया कि योजना में व्यक्तिगत आवेदन के अलावा स्वयं सहायता समूह या सहकारी समिति के तहत भी आवेदन किया जा सकता है।

कितना मिल सकता है कर्ज-अनुदान

इस योजना में सभी 9 अलग-अलग घटकों में अनुदान सामान्य वर्ग को 25 एससी-एसटी को 33.33 प्रतिशत देने का प्रावधान है।

  • 10 संकर या देसी दुधारू गायों या 10 ग्रेडेड भैंसों तक की छोटी डेयरी की इकाई स्थापना के लिए। लागत 6 लाख रुपये तक।
  • दुधारू पशु इकाई सहित वर्मीकंपोस्ट प्लांट के लिए। अधिकतम लागत 22 हजार रुपये।
  • संकर, देसीनस्ल के दुधारू गायों और ग्रेडेड भैंसों के अधिकतम 20 बछिया पालन पर। लागत 5.30 लाख रुपये तक।
  • दूधनिथारने वाली मशीनों, मिल्कटेस्टरों, बल्क दूध प्रशीतन इकाइयों (5 हजार लीटर क्षमता) की खरीद। अधिकतम लागत 20 लाख रुपये।
  • डेयरी दुग्ध उत्पादन की तैयारी और डेयरी प्रसंस्करण उपकरणों की खरीद के लिए। अधिकतम लागत 13.20 लाख रुपये।
  • दुग्ध उत्पाद परिवहन सुविधा और कोल्ड चेन की के लिए। अधिकतम लागत 26.50 लाख रुपये
  • निजी पशुचिकित्सालय स्थापना में मोबाइल क्लीनिक के लिए लागत 2.60 लाख रुपये स्थाई क्लीनिक के लिए लागत 2 लाख रुपये।
  • दुग्ध विपणन केंद्रों या डेयरी पार्लर के लिए। अधिकतम लागत एक लाख रुपये।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
  • इच्छुक व्यक्ति को इस योजना के तहत पहले निकटतम पशु चिकित्सालय में आवेदन करना होगा। चिकित्सालय प्रभारी आवेदन काे आवेदनकर्ता की पसंदीदा बैंक में फॉरवर्ड करेंगे। बैंक जरूरी दस्तावेज लेकर संतुष्ट होने पर कर्ज जारी करेगा। अलग-अलग बैंक की ब्याज दरें भिन्न हो सकती हैं।

    सब्सिडी सीधे खाते में जाएगी

    बैंकसे कर्ज मंजूर होने के बाद पहली किस्त आवेदक के खाते मे जाते ही, बैंक नाबार्ड को सब्सिडी के लिए आवेदन करेगा। नाबार्ड से बैंक के रिजर्व खाते में राशि जाएगी। उतनी राशि पर ब्याज लगना बंद हो जाएगा। बाकी राशि की आखिरी किस्त चुकने के बाद सब्सिडी की राशि आवेदक के खाते में जमा कर खाता बंद कर दिया जाएगा। कर्ज प्रकृति के अनुसार 3 से 7 साल के बीच चुकाना होगा।
    साभार-दैनिक भास्कर

    10092total visits.

    36 thoughts on “डेयरी लगाओ, चिलिंग प्लांट लगाओ या फिर गाय-भैंस पालो, सब्सिडी देगी सरकार”

    1. Agar Kisi bhai ko guy bechni Ho to Roja Sampark karo mere ko kharidna hai mera number 90 7953 2150

    2. Deyeri ka lon chahiye jii
      7976979213 जिला अलवर गाँव जोधपुरा तहसील कठूमर
      दस लाख ka लोन chahiye जी

    3. मैं डेरी उद्योग लगाना चाहता हूं इस विषय में मुझे थोड़ा सुझाव दीजिए कहां से क्या करना होगा और कैसे डेयरी उद्योग लगा हूं उसके लिए मुझे किन-किन की जरूरत पड़ेगी

    4. कृपया हमें अवगत कराने का कष्ट करें की मिल्क पाउच प्लांट हेतु 3 करोड रुपए का नाबार्ड लोन के लिए कहां पर संपर्क किया जा सकता है

    5. Mra pass 20 भैसे &10 गाय हे मुझे लोन खा। से मिलेगा

      और क्या प्रोसेस ह जी बताने का कास्ट करे
      9783253515

    6. Main gram maholi khera post bhogaon District Manipuri ka rahne bala hoon mujhe ek dairy farm kholna hain uske liye lon miles kya

    7. Me 40 cow ka Dairy plant lgana chata hu loan ke liye kha awedn krna hoga…me jaipur (kotkhawada) se hu or mere pass dairy ka diploma bhi h….

    8. Main agra ka rahane wala hun aur 5 cow se dairy farm ki suruat karna chahata hun shed ka kam already taiyar hai nabard ke tahat loan mil sakta hai.

      1. जल्द ही यूपी में गोपालक योजना आने वाली है, अपने जिले के मुख्यपशु चिकित्साधिकारी से संपर्क करें, और हमारी वेबसाइट पर देखते रहें, हम गोपालक योजना पर खबर प्रकाशित करेंगे, धन्यवाद

    9. जी मेरे पास 8 भैंस है मै और खरीदने के लिए कुछ लोन लेना चाहता हू गांव सिसरोली जिला रोहतक हरियाणा

    10. Me nagaur se ho mene doctor se sampark kiya . Mujhe sidha bank me jane ka bola.pasu doctor ka kaam health certificate dena he

      1. अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो वहां नाबार्ड की स्कीम चल रही है, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें, जनरल केटेगरी में 25 फीसदी तक सबस्सिडी मिल सकती है

        1. Sir, mujhe jhunjhunu disit rajasthan mai dairy lagni h batne ki kripa kare ab kya yojna chal rahi h

      1. ये सब्सिडी डेयरी खोलने या फर डेयरी उद्योग से जुड़ा कोई छोटा प्लांट लगाने के लिए, वैसे आप अपने जिले में पशु चिकित्सा अधिकारी से पता कर सकते हैं. मेरी जानकारी में गौशाला के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

      1. लोन और सब्सिडी के लिए पहले आपको अपने जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से मिलना होगा, वहां से फाइल पास होने के बाद बैंक को भेजी जाएगी लोन के लिए, धन्यवाद

      1. गाजियाबाद मे आपकी डेयरी कहां पर है, बताएं हम आपसे संपर्क करेंगे अपना मोबाइल नंबर भी शेयर करें, धन्यवाद

        1. Sir ji punjab me v lone mill jata hai ja nahi. Punjab me koi v lone vagera nahi de ryeee koi na dairy bipag na bank

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    लोकप्रिय खबरें