खेती के साथ पशु पालन से बढ़ाएं इनकम, कपूरथला में पशु मेले का आयोजन

डेयरी टुडे नेटवर्क,
कपूरथला, 3 अक्टूबर 2017,

कपूरथला के गांव धालीवाल दोनां में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय पशुधन व दुधारू मुकाबलों का विधायक नवतेज सिंह चीमा ने आगाज किया। इस मौके पर चीमा ने कहा कि सहायक धंधे और फसली विभिन्नता अपनाना समय की मुख्य जरूरत है। जिसके लिए पंजाब सरकार की ओर से योजनाएं आरंभ की गई है। उन्होंने किसानों को सूअर पालन, बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मक्खी पालन और विशेष नसल वाली गाय व भैस रखने की जरूरत पर जोर देते कहा कि सहायक धंधों के साथ जुड़कर किसान अधिक लाभ भी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसली विभिन्नता अपनाने से धरती की उपजाऊ शक्ति भी बरकरार रह सकती है और भूजल का स्तर भी ठीक रहता है। उन्होंने किसानों को इन पशु मुकाबलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की कि। इस मौके उन्होंने डेयरी फार्मिंग संबंधी आधुनिक सामान और यंत्रों की प्रदर्शनी का भी मुआयना किया। एडीसी डी अवतार सिंह भुल्लर ने पंजाब सरकार की सराहना करते कहाकि इन मेलों के द्वारा किसानों को जागरूकता के साथ साथ आधारित सहायक धंधों की नई जानकारी उपलब्ध हो रही है।

इस मौके डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन डॉ. सुच्चा सिंह ने बताया कि इन मुकाबलों में भैसें, गाय, भेड़ें, बकरियों आदि की अलग-अलग नस्लों के आकर्षक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। मेले में घोड़ों और विलक्षण नस्लों के कुत्तों के मुकाबले विशेष आकर्षक का केंद्र बने। उन्होंने बताया कि कुल अलग-अलग वर्गों के 55 मुकाबले करवाए जाएंगे और विजेता रहने वाले को 7 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को बाद दोपहर दो बजे पुरुस्कार वितरण समारोह होगा जिसके मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत ¨सह होंगे और विधायक हलका खडूर साहिब रमनजीत ¨सह सिक्की भी विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होंगे।

इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर डेयरी बलविंदरजीत, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन जालंधर डॉ. इकबाल सिंह, एसइओ फगवाड़ा डॉ. रणजीत सिंह संधू, एसइओ कपूरथला डॉ. राजिंदर वासदेव, सहायक डायरेक्टर डॉ. दविंदर आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेयरी दविंदर सिंह, डॉ. रघबीर ¨सह, मोहन लाल, दीपक धीर, संजीव कुमार मरवाहा, हरचरन सिंह, जसवंत सिंह, सतिंदर सिंह चीमा, बग्गा सिंह मियानी, जगजीत सिंह, रविंदर रवि व अन्य उपस्थित थे।
(साभार-दैनिक जागरण)

1478total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें