राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय पशुमेला और प्रदर्शनी

डेयरी टुडे नेटवर्क
श्रीगंगानगर, 16 सितंबर 2017,

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय पशु मेला व प्रर्दशनी 18 व 19 सितम्बर को श्रीगंगानगर के गोपीराम गोयल की बगीची सुखाड़िया सर्किल में आयोजित होगी। पशुमेला प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल की गाय, भैंस, भेड़, बकरी, अश्व व ऊंट की नस्लवार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित नस्ल के पशुओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।

प्रथम पुरस्कार 4100 रूपये

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार मिढ्ढा ने बताया कि गाय, भैंस, ऊंट, अश्व के लिये प्रथम पुरस्कार 4100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 है। भेड़ व बकरी के लिये प्रथम पुरस्कार 1100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 500 तथा तृतीय पुरस्कार 300 है। पशुमेला प्रदर्शनी में गौवंश (एच.एफ.जर्सी, राठी, साहीवाल) भैंस (मुर्रा), ऊंट, अश्व, भेड़, बकरी का गुणात्मक प्रदर्शन होगा।

आवास व भोजन व्यवस्था निशुल्क

प्रदर्शिनी के बाद चयनित पशुपालकों को जिला भ्रमण भी कराया जाएगा। भ्रमण हेतु तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा चयनित पशुपालक भाग लेंगे। इसके लिए पशुपालक नजदीकी पशुचिकित्सालय, उपकेन्द्र, पशुऔषधालय से संपर्क कर सकते है। भ्रमण के लिए चयनित पशुपालकों को आवास व भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा निशुल्क होगी।

पशु मेले के लिये गांव-गांव पहुंचे कार्मिक

पशु मेले की प्रचार-प्रसार कमेटी द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुओं को अधिक से अधिक संख्या में मेले में लाने के लिये प्रोत्साहित किया गया है। डॉ. आदित्य मिढढा, डॉ. अनुराग स्वामी, अमित कुमार ने गांव बनवाली, लालगढ़, रोटांवाली, मनियावाली, ख्यालीवाला, टेलेवाला, अरायण, धरींगावाली, गुलाबेवाला, मानकसर, कोनी, 15 जेड, धनूर, मटीलीराठान, मलकाना कलां आदि गांवों में जाकर पशुपालकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रेरित किया।

807total visits.

One thought on “राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय पशुमेला और प्रदर्शनी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें