हिमाचल प्रदेश में महंगा हुआ वेरका, अमूल और वीटा ब्रांड का दूध

डेयरी टुडे नेटवर्क,
शिमला, 24 जून 2019,

भारत में एक के बाद एक सभी प्रदेशों में पैकेज्ड मिल्क के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है। दिल्ली, पंजाब, एमपी, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी ब्रांडेड मिल्क महंगा हो गया है। हिमाचल प्रदेश में करीब सवा दो साल बाद दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में वेरका, वीटा और अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अभी राज्य के लोकल मिल्क ब्रांड कामधेनु ने दाम नहीं बढ़ाए हैं। दूध के दाम बढ़ने के साथ ही दही और लस्सी के दाम भी बढ़ने की संभावना है।


प्रदेश में शनिवार को वेरका, वीटा और अमूल दूध 50 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिका। शुक्रवार तक दूध का रेट 48 रुपये प्रति किलो था। वेरका, वीटा और अमूल दूध का आधे लीटर का पैकेट अब 24 रुपये की जगह 25 रुपये में मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में वेरका दूध की सबसे अधिक खपत है। शनिवार से दूध के पैकेट में नया प्रिंट रेट आ गया है। मार्च 2017 में पैकेट बंद दूध के दाम 46 रुपये से बढ़कर 48 रुपये प्रति किलो हुए थे। दूध उत्पादन करने वाली तीन मुख्य कंपनियों के दाम बढ़ने के बाद अब अन्य कंपनियों द्वारा भी दाम बढ़ाने के आसार हैं।

2783total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें