डेयरी कंपनियां ग्राहकों से वापस खरीदेंगी दूध पैकेट के खाली पाउच, हर पैकेट के बदले मिलेंगे 50 पैसे

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 16 जून, 2019

दूध के जिस खाली पाउच को अभी आप कूड़े में डाल देते हैं, हो सकता है कि जल्द ही आपको उसके बदले कुछ पैसे मिल जाएं। महाराष्ट्र सरकार पर्यावरण को ध्यान में रखकर इस दिशा में गंभीर कदम उठा रही है। राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा है कि डेयरी कंपनियों को जल्द से जल्द प्लास्टिक मिल्क पाउच को वापस जमा करने और उनकी रिसाइकलिंग के उपाए करने होंगे। इसके लिए कंपनियां इन पाउच को ग्राहकों से वापस खरीदेंगी। इससे पहले 28 मई को कदम ने प्लास्टिक पाउच को वापस खरीदने की योजना तैयार करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। उन्होंने डेयरी कंपनियों ने रिसाइकलिंग प्लांट तैयार करने के लिए भी कहा है। इससे पहले मार्च 2018 में भी डेयरी कंपनियों को ऐसा ही आदेश दिया गया था।

इंडियन एक्सप्रेस कीॉ खबर के मुताबिक राज्य के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कदम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में महाराष्ट्र पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड और डेयरी कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे. डेयरियों ने पाउच जमा करने के कुछ वैकल्पिक तरीकों का सुझाव दिया। इस दौरान कदम ने डेयरी कंपनियों को पाउच को वापस खरीदने पर सहमत किया।

4300total visits.

2 thoughts on “डेयरी कंपनियां ग्राहकों से वापस खरीदेंगी दूध पैकेट के खाली पाउच, हर पैकेट के बदले मिलेंगे 50 पैसे”

  1. डेयरी कंपनियों की ये बहुत अच्छी पहल है, पूरे देश में डेयरी कंपनियों का यह करना चाहिए। मोदी सरकार इसमें दखल दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें