पशुपालकों के लिए 10 लाख रुपये जीतने का मौका, केंद्र सरकार ने डेयरी उद्योग के लिए मांगे आइडिया

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 5 जनवरी 2022,

भारत में डेयरी उद्योग तेजी से विकास कर रहा है। केंद्र सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रही है। अब इस क्षेत्र में नए-नए इनोवेशन के जरिए मुनाफा बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ का दूसरा संस्करण लॉन्च कर दिया है। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुसार, इसका उद्देश्य पशुपालन और डेयरी सेक्टर से जुड़ी 6 मुख्य समस्याओं को हल करने और उसके लिए इनोवेटिव आइडिया तलाशना है।

इनोवेटिव आइडियाज के लिए मांगे आवेदन

सरकार ने इस चैलेंज के पहले संस्करण को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। सरकार इस अभियान की मदद से आधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे युवा कारोबारियों को पशुपालन क्षेत्र में आने के लिये प्रोत्साहित करना चाहती है। अब मंत्रालय द्वारा पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है।

डेयरी मंत्रालय के मुताबिक वे इस स्टार्टअप चैलेंज के माध्यम से पशुओं की संख्या बढ़ाने, पहचान के लिये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने, दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने कोल्ड स्टोरेज आदि तैयार करने और गुणवत्ता सुधारने जैसी चुनौतियों पर बेहद सक्रियता से काम कर रहे हैं।

विजेताओं को मिलेगा 10 लाख रुपये का इनाम

मंत्रालय द्वारा इस प्रतियोगिता में 6 चैलेंज रखे गए हैं। प्रत्येक चैंलेंज के विजेता को 10 लाख रुपये और उपविजेता को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे। मंत्रालय इसके साथ विजेताओं को तीन महीने की ट्रेनिंग और 9 महीने तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके अलावा इनोवेटर्स के आइडियाज को मार्केट में लाने पर भी काम करेगा।

इन चैलेंज के लिए अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

  1. सीमन डोज के भंडारण और आपूर्ति के लिए लागत प्रभावी, दीर्घकालिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल विकल्प
  2. पशुओं की पहचान (आरएफआईडी) और उनका पता लगाने की लागत प्रभावी तकनीक का विकास
  3. हीट डिटेक्शन किट का विकास
  4. डेयरी पशुओं के लिए प्रेग्नेन्सी डाइग्नोसिस किट का विकास
  5. ग्राम संग्रहण केन्द्र से डेयरी संयंत्र तक मौजूद दुग्ध आपूर्ति श्रृखंला में सुधार
  6. कम लागत वाली कूलिंग और दुग्ध परिरक्षण प्रणाली और डेटा लॉगर का विकास

इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

646total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें