गुरुग्राम: वीटा दूध की बिक्री के लिए बनाए जाएंगे बूथ

गुरुग्राम(हरियाणा), 23 जुलाई 2017,

गुरुग्राम नगर निगम पैक्ड दूध को बेचने के लिए डेयरी बूथ बनाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम जल्द वीटा दुध के साथ एमओयू साइन करेगा, जिसके तहत शहर में जगह-जगह वीटा के बूथ बनाए जाएंगे। इन डेयरी बूथों के लिए नगर निगम जमीन उपलब्ध करवाएगा और इसके एवज में किराया वसूलेगा। शहर में 50 से ज्यादा नए वीटा के बूथ खोलने की योजना है।

630 डेयरियों को शिफ्टिंग का इंतजार

शहर के बीच में स्थित दूध डेयरियों के कारण शहर में गंदगी फैल रही है, लेकिन प्रशासन और नगर निगम ने इनको शिफ्ट करने के लिए प्रयास नहीं किए हैं। डेयरियों का वेस्ट सीवेज लाइनों में डाला जा रहा है, जिसके कारण लाइनें भी जाम होने के कारण सीवेज ओवरफ्लो हो रहे हैं।

दूध डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना जमीन नहीं मिलने के कारण अटकी हुई है। वर्षो पहले इन दूध डेयरियों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी। निगम क्षेत्र में कुल 630 दूध की डेयरियां संचालित हो रही हैं। बता दें कि कुछ वर्ष पहले डेयरियों को शिफ्ट करने के लिए शहर से बाहर 40 एकड़ जमीन खरीदी गई थी, लेकिन शहर विकसित होने के कारण यह जमीन रिहायशी सेक्टर-106 में आ गई और अब नई जगहों पर जमीन की तलाश है।

वहीं गुरुग्राम नगर निगम के सीनियर टाउन प्लानर सुधीर चौहान का कहना है कि शहर में 50 वीटा बूथ खोलने की योजना है। दूध डेयरियों को शिफ्ट करने के लिए भी जमीन की तलाश की जा रही है।

1578total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें