अरुणाचल प्रदेश में पशुओं के टीकों की आपूर्ति के लिए पहली इस्तेमाल किया गया ड्रोन!

डेयरी टुडे नेटवर्क,
हैदराबाद, 15 नवंबर 2022,

हैदराबाद की टीका बनाने वाली कंपनी भारतीय रोग प्रतिरोधक क्षमता विशेषज्ञ लिमिटेड (आईआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने ‘‘दुनिया में पहली बार’’ ड्रोन के जरिये पशुओं के टीकों की आपूर्ति करने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है।

आईआईएल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग और अरुणाचल प्रदेश सरकार के कृषि एवं पशुपालन विभाग तथा ड्रोन सेवा प्रदाता के साथ पूर्वोत्तर राज्य में रोइंग से पगलाम तक पहली बार ड्रोन के जरिए टीकों की आपूर्ति की गयी।

कंपनी के सूत्रों ने कहा कि रक्षा ओवैक (एफएमडी) टीके की 1,000 खुराक 20 किमी से अधिक की हवाई दूरी तय करते हुए वितरित की गईं।

ड्रोन के जरिए टीकों की आपूर्ति से न केवल दूरस्थ दुर्गम इलाकों में तेजी से टीकों के पहुंचने की उम्मीद है, बल्कि पशुओं को कई बीमारियों से बचाने के लिए समय पर महत्वपूर्ण टीके उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।

https://twitter.com/Dept_of_AHD/status/1592140473287995395

213total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें