करिए डेयरी फार्मिंग की चार हफ्ते की ट्रेनिंग, प्रशिक्षण के बाद लोन भी देगी सरकार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जालंधर/बठिंडा, 18 जुलाई 2019,

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए डेयरी फार्मिंग एक शानदार करियर विकल्प है। अब 10वीं पास युवा भी डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग ले सकता है। पंजाब में डेयरी फार्मिंग, पशुपालन और मिल्क प्रोडक्ट उत्पादन का एक महीने का कोर्स कराया जा रहा है। डेयरी उद्यमी ट्रेनिंग कोर्स 13 अगस्त से शुरू होगा और 12 सितंबर तक चलेगा। कोर्स की काउंसिलिंग 26 जुलाई को की जाएगी। ट्रेनिंग पूरी करने वालों को सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन भी देगी।

बठिंडा के डेयरी विकास विभाग के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह के मुताबिक 4 सप्ताह का डेयरी कोर्स उद्यम सिखलाई विस्तार केंद्र गिल मोगा, सरदूलगढ़ मानसा तथा अबुल खुराना, मुक्तसर में करवाया जाएगा। डेयरी विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि इस कोर्स के दौरान दुग्ध उत्पादकों को आधुनिक डेयरी फार्मिंग, पशुओं की देखभाल, फीड मैनेजमेंट, गर्भाधान संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेयरी उद्यमी ट्रेनिंग कोर्स में हिस्सा लेने वालों की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही कोर्स के लिए आवेदन करने वालों के पास कम से कम 5 दुधारू पशुओं का Dairy Farm भी होना जरूरी है। श्री जसविंदर सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग लेने के इच्छुक लोग अपना 10वीं पास का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर संबंधित केंद्रों में होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

वहीं जालंधर के डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राम लुभाया ने बताया कि कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर जिले में भी 13 अगस्त से डेयरी उद्यमी ट्रेनिंग कोर्स शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चुनाव 26 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण कक्षाएं 13 अगस्त को डेयरी ट्रेनिंग और विस्तार केंद्र, फगवाड़ा में शुरू की जाएंगी।

आपको बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान डेयरी के क्षेत्र में विशेषज्ञ, युवाओं से अपने अनुभव साझा करेंगे और साथ ही उनको डेयरी व्यवसाय अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उम्मीदवारों को डेयरी व्यवसाय से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी और साथ ही उन्हें सफल डेयरी किसानों के डेयरी फार्मों में भी ले जाया जाएगा। जो उम्मीदवार ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे, उन्हें डेयरी व्यवसाय करने के लिए लोन भी दिया जाएगा। जो लोग इस ट्रेनिंग में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी जालंधन में डेयरी विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0181-2233441 से ली जा सकती है।

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

11673total visits.

21 thoughts on “करिए डेयरी फार्मिंग की चार हफ्ते की ट्रेनिंग, प्रशिक्षण के बाद लोन भी देगी सरकार”

  1. I would like to join this course for year 2023, I am based out of Delhi let me know if I can get this training. My plan is to open the farm in Uttrakhand, Ramnagar

  2. 2020 का ट्रेनिंग शेड्यूल बताये

  3. मुझे भी ट्रेनिग करनी है पर में mp से हु

  4. Sar Mujhe with ki Dairy dalni Hai Badi ise to aapse Sampark karna hai aap mera support karo main aapse Milana chahta hun yah mera mobile number hai 9326 394662

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें